मेरठ पुलिस ने नवरात्रि और रामलीला पर्वों को लेकर सुरक्षा कड़ी, फ्लैग मार्च और चेकिंग अभियान चलाया
.png)
मेरठ। आगामी नवरात्रि एवं रामलीला पर्वों को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मेरठ पुलिस ने नगर एवं देहात क्षेत्रों में आरएएफ के साथ व्यापक फ्लैग मार्च एवं बीडीडीएस, एंटीसबोटॉज एवं डॉग स्कावड टीम द्वारा सघन सुरक्षा चेकिंग अभियान चलाया है। मेरठ के निर्देशानुसार नगर एवं देहात क्षेत्र में नवरात्रि पर्व एवं रामलीला आयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लैग मार्च किया गया।
नगर क्षेत्र में एएसपी कोतवाली अंतरिक्ष जैन के नेतृत्व में आरएएफ एवं भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च घंटाघर से प्रारम्भ होकर बली बाजार, सराफा मोड़, लाल बाजार, कागज़ी बाजार, नील गली सराफा मार्केट, खैरनगर, दवाई मार्केट होते हुए छतरीपीर चौराहा, प्यारेलाल हॉस्पिटल होते हुए पुनः घंटाघर पर खत्म हुआ।
इसी क्रम में एसपी देहात अभिजीत कुमार के नेतृत्व में आरएएफ एवं भारी पुलिस बल के साथ देहात क्षेत्र अंतर्गत थाना मवाना क्षेत्र बस स्टैण्ड चौकी, गोल मार्केट, खतौलिया चौक, गढ़ वाला चौक, डेरे वाला पुल, सर्राफा बाजार चौखट्टा आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान जनता को आश्वस्त किया गया कि नवरात्रि व रामलीला आयोजनों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था पूरी तरह बनी रहेगी।
इसी के साथ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत बीडीडीएस, एंटीसबोटॉज (एएस) एवं डॉग स्कावड टीम द्वारा जनपद के प्रमुख रामलीला एवं रावण दहन स्थलों पर सघन सुरक्षा चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान थाना सदर बाजार (भैंसाली मैदान), थाना टीपी नगर (रामलीला मैदान), थाना सिविल लाइन (सूरजकुंड), थाना लालकुर्ती (कसेरूखेडा मिलिट्री मैदान), थाना परतापुर (ग्राम ढिंढाला रामलीला मैदान), थाना लिसाड़ीगेट (प्रहलाद नगर), थाना दौराला (श्रीराम इंटर कालेज), रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और स्थानों की गहनता से तलाशी ली गई।
चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु अथवा गतिविधि नहीं पाई गई। इस अभियान का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना और त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराना है।