नोएडा में घरेलू सहायक ने उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी, पुलिस वेरिफिकेशन न कराने की भारी चूक

नोएडा। यदि आप अपने घरों के कामकाज के लिए घरेलू सहायक या सहायिका रख रहें है तो उनका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करा लें, अन्यथा आपको पछताना पर सकता है। नोएडा में आये दिन लोगों के घरों में कामकाज करने वाले सहायक या सहायिका कीमती सामान चोरी कर फरार हो रहे ह। कुछ दिन पूर्व ही नोएडा प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन के घर से एक नौकर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गया। उसका अभी पता नहीं चल पाया है।
इसी बीच एक और नया मामला सामने आया है। थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति के घर से उनका घरेलू सहायक लाखों रुपए कीमत के जेवरात और 2 लाख रुपए की नकदी चोरी करके भाग गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने घरेलू सहायक को पुलिस वेरिफिकेशन कराये बगैर ही अपने घर पर कामकाज के लिए रख लिया था। पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल कर रही थाना पुलिस का दावा है कि घर में चोरी करने वाले आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना की जानकारी देते हुए थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि राधा कृष्ण भारती पुत्र पुष्कर भारती निवासी मिग्सन सोसायटी ग्रेटर नोएडा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर पर शनि पुत्र विजयपाल सिंह निवासी जनपद अलीगढ़ पिछले काफी समय से घरेलू सहायक के रूप में काम कर रहा था। उनके अनुसार उनका परिवार लखनऊ गया हुआ था। वह घर पर अकेले थे। पीड़ित के अनुसार 30 सितंबर को वह अपने कार्यालय गए।
इसी बीच उनके घरेलू सहायक ने दोपहर के समय उनके घर में रखे हुए करीब 2 लाख रुपए नकद और लाखों रुपए कीमत के उनकी पत्नी और बच्चों के जेवरात चोरी कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच-पड़ताल के दौरान पता है कि पीड़ित ने घरेलू सहायक को पुलिस वेरिफिकेशन कराये बगैर ही अपने घर पर कामकाज के लिए रख लिया था। उन्होंने जनता से अपील की है कि पुलिस वेरिफिकेशन कराने के बाद ही अपने घरों पर घरेलू सहायक या सहायिका रखें।