गाजियाबाद में लूट का खुलासा, मुठभेड़ में घायल कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में पुलिस और महिला मिशन शक्ति टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक कुख्यात लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई 15 सितंबर को ठोकर नंबर 7 के पास हुई मोबाइल फोन लूट की घटना की जांच के तहत की गई।
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस और महिला मिशन शक्ति टीम ने संयुक्त रूप से ठोकर नंबर 7 के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर एक अभियुक्त को पकड़ने की कोशिश की।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त राहुल उर्फ काला की निशानदेही पर जब पुलिस लूटे गए मोबाइल की बरामदगी के लिए गई, तो उसने छिपाकर रखे तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली राहुल के बाएं पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बरामद सामान
पुलिस ने घटनास्थल से एक लूटा गया मोबाइल फोन, एक 315 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
गिरफ्तार लुटेरे की पहचान राहुल उर्फ काला (32 वर्ष), पुत्र संतराम, निवासी मोहल्ला कच्चा बलराम नगर, गली नंबर 1, थाना लोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने मोबाइल लूट की घटना को कबूल किया है। पुलिस के मुताबिक, राहुल पर दिल्ली और एनसीआर में स्नैचिंग और लूट के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।