नोएडा । ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी वृंदावन गार्डन सोसायटी के एक फ्लैट में आज भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं है।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी वृंदावन गार्डन सोसाइटी में स्थित एक फ्लैट में आज सुबह को अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि आसपास के फ्लैटों में आग को फैलने से रोका गया। सीएफओ ने बताया कि घटना में घर का सामान जल गया है। उन्होंने बताया कि फ्लैट के अन्दर एक रूम में स्टेशनरी का सामान रखा हुआ था, जो जल गया है। उक्त फ्लैट के मन्दिर में दीपक जल रहा था जिससे आग लगना प्रतीत हो रहा है। कोई जनहानि नही है।