सहारनपुर में जानलेवा हमले के आरोपी शादाब गिरफ्तार, चाकू बरामद

सहारनपुर। थाना कोतवाली मण्डी पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
कोतवाली मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 24 सितम्बर को वादिया श्रीमती शाइस्ता पत्नी शहजाद निवासी पीर वाली थाना मण्डी की तहरीर पर आरोपी शादाब पुत्र शहजाद निवासी पीर वाली गली थाना मण्डी व आमिर पुत्र जमीर निवासी एकता कालोनी निकट अशरफ मस्जिद थाना कुतुबशेर के विरूद्ध गाली-गलौच, मारपीट कर घायल करने तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना कोतवाली मण्डी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा व महिला उपनिरीक्षक प्रीति के नेतृत्व मंे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छोटी नहर की पटरी पुलिया से आरोपी शादाब पुत्र शहजाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 चाकू व छुरी बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।