ग्रेटर नोएडा की मोजर बेयर कंपनी से ₹5 लाख का व्हाइट कॉपर चोरी करते 7 चोर गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित मोजर बेयर कम्पनी से व्हाईट कॉपर का कीमती सामान चोरी करने वाले 7 चारों को थाना सूरजपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। अभियुक्त बंद पड़ी कंपनियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में माहिर है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से 5 लाख रुपए का व्हाईट कॉपर, घटना में प्रयुक्त पिकअप बुलेरो व इनोवा कार बरामद किया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से मोजर बेयर कम्पनी से व्हाईट कॉपर का कीमती सामान चोरी करने वाले अभियुक्त गणेश पटेल पुत्र कांजी पटेल, इनामुल्लाह पुत्र मौ. हुसैन, बबलू पुत्र इस्लाम खान, रहमत अली पुत्र लियाकत अली, शरातुल्ला पुत्र हिदायतुल्ला, .सलामुल्ला पुत्र शमशाद तथा योगेश पुत्र राजवीर को आशियाना आर्चिड़स गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा बन्द पड़ी मोजर बेयर कम्पनी में दीवार कूदकर उक्त सामान चोरी की गयी, जिसमें अभियुक्तों द्वारा कॉपर का कीमती सामान चोरी किया गया। अभियुक्त उक्त सामान को चोरी करने के बाद बेचने के लिए पिकअप बुलेरो महिन्द्रा गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे तथा मौके पर अभियुक्त अपनी अन्य कार इनोवा टोयोटा से आये थे। उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी चोरी की माल सहित की गई है।