मेरठ। मेरठ में सितंबर माह में जून जैसी गर्मी पड़ रही है। मौसम वैज्ञानिक ऐसी गर्मी और उमस को लेकर हैरान हैं। मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि अभी एक सप्ताह तक मौसम ऐसे ही रहेगा। अब प्रदूषण का स्तर भी अब बढ़ेगा। सितंबर माह के अंतिम दिनों में पिछले एक सप्ताह से गर्मी जून की तरह दिखाई दे रही है।
सूरज की तपिश का असर इतना ज्यादा है कि तापमान 37 डिग्री के पास पहुंच गया है। गर्मी में हाल बेहाल कर दिया है। शहरवासी पसीने पसीना हो रहे हैं।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में मानसून लौटने के बाद गर्मी का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। पिछले एक सप्ताह से लगातार गर्मी ने शहर वासियों को हलकान कर दिया है। गर्मी के तेवर सोमवार को भी सुबह से ही तल्ख दिख रहे। तेज धूप और सूरज की तपिश के बीच तापमान चढ़ता गया। इन दिनों तापमान सामान्य होने के बजाय असामान्य चल रहा है, जिस कारण गर्मी और बढ़ रही है।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही का कहना है कि आगामी चार-पांच दिन तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा। उमस ज्यादा होने के चलते गर्मी का अहसास और ज्यादा बढ़ रहा है। इसके अलावा प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अक्तूबर माह में प्रदूषण में और बढ़ोतरी होगी और शहर की हवा आने वाले समय में खराब हो जाएगी।