योगेश कथूनिया ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चक्का फेंक में रजत पदक जीतकर भारत का नाम किया रौशन

Yogesh Kathuniya: हरियाणा के बहादुरगढ़ के पैरा एथलीट योगेश कथूनिया ने पुरुषों की एफ-56 चक्का फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया। दूसरे प्रयास में उन्होंने 42.49 मीटर की दूरी तय की और यह उनका लगातार चौथा विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप पदक रहा।
विश्व रिकॉर्ड धारक क्लाउडिने बाटिस्टा का शानदार प्रदर्शन
योगेश की लगातार शानदार उपलब्धियां
योगेश कथूनिया ने 2023 और 2024 की विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी चक्का फेंक में रजत पदक जीते थे। इसके अलावा उन्होंने 2021 और 2024 के पैरालंपिक खेलों में भी दो रजत पदक अपने नाम किए। 2019 में उन्हें चक्का फेंक में कांस्य पदक मिला था।
जीत के बाद योगेश का अनुभव और भविष्य का लक्ष्य
योगेश ने कहा कि अपने घर के मैदान में रजत पदक जीतना बेहद खास अनुभव है। उन्होंने यह भी बताया कि बेल्ट कसने के सख्त नियमों के कारण उनकी दूरी कम हो गई थी और अगर यह नियम नहीं होते तो वे 3-4 मीटर और बढ़ा सकते थे। कथूनिया ने साफ किया कि अब उनका लक्ष्य पदक का रंग बदलकर स्वर्ण बनाना है।
विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाले अन्य एथलीट
सऊदी अरब के नाईफ अलमसराह ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ टी44 के फाइनल में 10.94 सेकेंड के समय के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा न्यूट्रल पैरा एथलीट डेविड जाटीव ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ टी35, स्पेन के डेविड जोस पिनेडा मेजिया ने पुरुषों की 400 मीटर दौड़ टी20, और ट्यूनीशिया के यासीन घारबी ने पुरुषों की 400 मीटर दौड़ टी54 में चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए।