नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा शहर में एक महिला को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर 43.17 लाख की ठगी में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह भाड़े पर बैंक खाता उपलब्ध कराकर ठगी के पैसों से कमिशन प्राप्त करता है।पुलिस ने उक्त सभी बैंक खातों को फ्रीज कराते हुए आवश्यक अन्य विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 43.17 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। महिला ने इस संबंध में बीते 31 अगस्त को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम ने बताया कि आज साइबर क्राइम थाना नोएडा पुलिस द्वारा उक्त दर्ज मुकदमे की जांच पड़ताल पर मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वादिनी को डिजिटल अरेस्ट कर 43.17 लाख की ठगी करने वाले अभियुक्त मदन कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद को जनपद हनुमानगढ़, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए है।
उन्होंने बताया कि सेक्टर-62 के एक सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने 31 अगस्त 2025 को थाना साइबर क्राइम नोएडा पर मु0अ0सं0 96/2025 धारा 308(2), 318(4), 319(2) बीएनएस एवं 66D आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया था । जिसमें वादिया द्वारा तहरीर कराया कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर उस पर अवैध फंडिंग कराने का आरोप लगाकर तथा डिजिटल अरेस्ट कर फर्जी कागजात भेजते हुए गिरफ्तारी का भय दिखाकर वादिनी से उक्त रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराकर धोखाधड़ी की गई।
उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी में प्रयुक्त बैंक खातों को तत्काल फ्रीज़ कराया गया है
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अभियुक्त से की गई पूछताछ में उसने बताया कि वह सीएसपी की दुकान चलाता है, जिसमें अपने करंट बैंक खाते के माध्यम से साइबर अपराध में लिप्त अपराधियों को कमीशन काटकर नकद धनराशि बैंक से निकालकर उपलब्ध कराता है। इसी क्रम में अभियुक्त के बैंक खाते में उक्त अपराध की 7. 80 की राशि प्राप्त होना पाया गया, जिसे अभियुक्त ने स्वयं बैंक में उपस्थित अन्य सहअभियुक्तों की सहायता से निकाल लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।