GST कट के बाद धूम मचाने लगी Hyundai Creta, सितंबर 2025 में हुई रिकॉर्ड बिक्री

जब बात भारतीय कार बाजार की आती है तो Hyundai का नाम हमेशा टॉप पर आता है। खासकर इसकी सबसे पसंदीदा एसयूवी Hyundai Creta तो मानो लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इस बार सितंबर 2025 के सेल्स रिपोर्ट में भी Creta ने साबित कर दिया कि क्यों इसे ग्राहकों का सबसे ज्यादा भरोसा हासिल है।
Hyundai की दनादन बिक्री
अगस्त 2025 की तुलना में इस बार 17% की जोरदार ग्रोथ देखने को मिली। इसका बड़ा कारण सरकार के GST 2.0 सुधार और त्योहारी सीजन की डिमांड मानी जा रही है। वहीं एक्सपोर्ट के आंकड़े तो और भी शानदार रहे। सालाना स्तर पर 44% की तेज वृद्धि हुई जो पिछले करीब 33 महीनों में सबसे बड़ी मासिक ग्रोथ है।
Hyundai Creta बनी बेस्टसेलिंग SUV
अब अगर बात Hyundai Creta की करें तो दोस्तों, इसने तो कंपनी की बिक्री में चार चांद लगा दिए। सितंबर 2025 में अकेले Creta ने 18,861 ग्राहकों के घर का रास्ता पकड़ा। ये आंकड़ा पिछले साल सितंबर 2024 में बिकी 15,902 यूनिट से लगभग 2959 ज्यादा है। यानी Creta की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है।
GST कट के बाद Creta की कीमत मात्र ₹10,72,589 से शुरू हो गई है और यही वजह है कि लोग इसे खरीदने के लिए लाइन लगा रहे हैं। इस एसयूवी के फीचर्स भी कमाल के हैं जैसे 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन ऑटोमैटिक AC और लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी। कंपनी का दावा है कि यह SUV 21 KMPL तक का माइलेज भी देती है।
कंपनी ने क्या कहा?
Hyundai Motor India के होल टाइम डायरेक्टर और सीओओ तरुण गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए GST 2.0 सुधारों ने लाखों लोगों की गाड़ियों को खरीदने की आकांक्षाओं को नई उड़ान दी है। उन्होंने कहा कि Creta और Venue जैसी गाड़ियों ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है और कंपनी का एक्सपोर्ट पिछले तीन सालों में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है।
दोस्तों अगर आप भी त्योहारी सीजन में एक स्टाइलिश और फीचर-पैक्ड SUV खरीदने का सोच रहे हैं तो Hyundai Creta आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इसकी किफायती कीमत और दमदार परफॉर्मेंस इसे लोगों की पहली पसंद बना रही है।