रामपुर मुठभेड़: बलात्कार का आरोपी तांत्रिक गुलफाम गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की स्वार कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात एक मुठभेड़ के दौरान रेप के आरोपी तांत्रिक गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ नरपत नगर के जंगल में गुलड-पीपलसाना मार्ग पर हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गुलफाम के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें गुलफाम के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और मौके से तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद की। घायल गुलफाम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्वार कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का प्रयास और अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज किया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि गुलफाम के खिलाफ और कितने मामले दर्ज हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।