मुज़फ़्फरनगर में विवादित वीडियो बनाने वाले युवक पर एफआईआर, कहा-“मोहम्मद के लिए सर काट सकते हैं”

पुलिस के अनुसार वीडियो का निर्माण और अपलोड मुंबई से किया गया था। बुढाना क्षेत्र के मूल निवासी नदीम पुत्र शमशाद के नाम से आरोपी की पहचान हुई है। वीडियो में वह कहता हुआ दिखाई दिया कि “आई लव यू मोहम्मद के लिए हम सर काट भी सकते हैं और सर कटवा भी सकते हैं”, जिसे देखते ही स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया।
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि उक्त मामले की शिकायत मिलते ही बुढाना थाने पर आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की लोकेशन और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सामाजिक सौहार्द या कानून व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है और सोशल मीडिया पर फैल रही सामग्री पर भी नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।