मुजफ्फरनगर में मजबूर महिलाओं को 50 हजार का झूठा लोन दिलाने का दिया झांसा, वसूल लिए 2-2 हजार, तीन ठग गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस ने तीन ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जो मजबूर महिलाओं का फायदा उठाकर उन्हें 50 हजार रुपये का लोन दिलाने का झूठा झांसा देकर उनसे दो-दो हजार रुपये की ठगी करते थे। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह कई वर्षों से सक्रिय है और हजारों महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है।
गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वे फर्जी लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं को बहला-फुसला कर पैसे वसूलते थे और जब महिलाएं वापस संपर्क करतीं, तो वे फोन बंद कर फरार हो जाते थे।
सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुर क्षेत्र के आसपास कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं। कार्रवाई के दौरान आरोपितों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई, जिसमें उनके कुकर्मों का खुलासा हुआ। आरोपित फर्जी आधार कार्ड, नंबर प्लेट, मोहर और अन्य दस्तावेजों का उपयोग कर लोगों को ठगते थे।
आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।