मुज़फ्फरनगर में रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ असर, दोनों पक्षों का मिला अतिक्रमण, चला बुलडोजर

पालिका की टीम ने जूस वाले की दुकान के बाहर से अतिक्रमण हटाया, वहीं फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बैठी महिला का ठिया भी बुलडोज़र से उठवाकर ट्रॉली में भरकर ले जाया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा और मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई।
पालिका की इस कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों ने पालिका अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। जूस वाले विशु अग्रवाल ने कहा कि उनका टीन शेड और काउंटर गलत तरीके से हटाया गया, जबकि उनका दावा है कि काउंटर दुकान की सीमा के भीतर नाले के अंदर रखे थे।
वहीं महिला मंजू ने इस कार्रवाई को दुकानदार का षड्यंत्र बताते हुए कहा कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और नगर पालिका अधिकारियों ने मिलीभगत कर उसका ठिया हटवाया है। महिला ने चेतावनी दी कि जब तक उसका ठिया वापस नहीं लगाया जाता, वह वहीं धरने पर बैठी रहेगी और अन्न ग्रहण नहीं करेगी। उसने धमकी दी कि यदि उसका सामान दो दिन में वापस नहीं मिला तो वह परिवार सहित आत्महत्या कर लेगी।
रॉयल बुलेटिन की खबर से यह साफ हुआ है कि प्रशासन अब अवैध अतिक्रमण के मुद्दे पर एक्शन मोड में है, लेकिन इस कार्रवाई से दोनों प्रभावित पक्ष ही नाराज और विरोध में हैं।
आपको बता दें कि दुकानदार विशु अग्रवाल ने कई साल से उसकी दुकान के बाहर एक महिला द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की थी जिसे रॉयल बुलेटिन ने प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन सक्रिय हुआ और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की तो पता चला कि दोनों ने ही अतिक्रमण किया हुआ था जिसके बाद दोनों का ही अतिक्रमण हटा दिया गया है ।