सहारनपुर में बड़ी कामयाबी: ट्रक से एक करोड़ की अफीम के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने तीन शातिर नशा तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से लगभग एक करोड़ रूपये की अफीम, ट्रक व मोबाइल व नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना देहात कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह, उपनिरीक्षक सचिन त्यागी, एन्टी नारकोटिक्स टीम के उपनिरीक्षक अवधेश व भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान देहरादून हाइवे पर ट्रक से अफीम की तस्करी कर रहे तीन शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये नशा तस्करों के कब्जे से 10 किलोग्राम से अधिक अफीम, ट्रक, मोबाइल व नगदी बरामद कर ली।
पुलिस द्वारा दबोचे गये आरोपियों में नसीब पुत्र दिलबारा सिंह, निवासी ग्राम बसारा, थाना मूणक, जिला संगरूर, जिला खां पुत्र चन्दकी खां निवासी ग्राम बसारा, थाना मूणक, जिला संगरूर व अरुण पुत्र मुन्नीलाल मण्डल, निवासी ग्राम सद्दोवाल, थाना टल्लेवाल, जिला बरनाला पंजाब शामिल रहे। एसपी सिटी श्री बिंदल ने बताया कि बरामद अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ रूपये है। उन्होंने बताया कि दबोचे गये आरोपियों से पूछताछ में उनके अन्य साथियों के नाम भी प्रकाश में आये है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।