रामपुर में सेना के जवान की पत्नी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

Rampur Crime: रामपुर जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में सेना के एक जवान की पत्नी सुनीता (28) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पति आदेश और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही एएसपी मौके पर पहुंचे और हंगामा शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
परिजनों का आरोप: गला दबाकर और करंट लगाकर हत्या
दहेज की मांग और घरेलू प्रताड़ना का मामला
बदायूं जिले के अल्लापुर खुर्द निवासी जगदीश कुमार ने बताया कि छह साल पहले उनकी बेटी की शादी आदेश से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग की जाती रही। आदेश की सेना में भर्ती होने के बाद यह मांग और बढ़ गई। मांग पूरी न होने पर सुनीता के साथ मारपीट होती थी।
पति के व्यवहार में बदलाव
सुनीता के भाई यशपाल ने बताया कि शादी के शुरुआती दिनों तक सब ठीक था, लेकिन आदेश के नौकरी में लगने के बाद उसका व्यवहार बदल गया। वह छुट्टी लेकर घर आता था, लेकिन पत्नी और बच्चों के पास अधिक समय नहीं बिताता था और अक्सर अलग घर में रहता था। आदेश भारतीय सेना में 2014 में भर्ती हुआ था।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों ने आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने रामपुर में सनसनी फैला दी है।