रामपुर में मंदिर के पुजारी ने मामूली विवाद में युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, गंभीर रूप से झुलसे युवक की हालत नाजुक

Ramapur News: रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के ग्राम सैडोली में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना घटी। मंदिर में पूजा करने गए 20 वर्षीय युवक ललित के ऊपर मामूली विवाद के दौरान पुजारी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह हमला इतना भयानक था कि ललित गंभीर रूप से झुलस गया और उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा।
कैसे हुआ मंदिर में विवाद
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पुजारी का पीछा
ललित की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। तब तक आरोपी पुजारी मंदिर से फरार हो चुका था। घटना की सूचना मिलक पुलिस को दी गई, जिन्होंने घायल युवक को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
युवक को जिला अस्पताल में किया भर्ती
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल ललित को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ललित की बुआ ने बताया कि पुजारी गांव का ही व्यक्ति है जिसे परिवार ने उसके गलत व्यवहार के कारण घर से निकाल दिया था। बावजूद इसके, वह मंदिर में रहकर पूजा पाठ करता रहा।
पुजारी का अतीत और वारदात का कारण
जानकारी के अनुसार, पुजारी और ललित के बीच पूजा करने को लेकर विवाद हुआ। पुजारी ने पूजा करने नहीं देने का बहाना बनाकर युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मौके पर ग्रामीणों की मौजूदगी के कारण ही युवक की जान बच पाई और पुजारी फरार हो गया।
पुलिस जांच में जुटी टीमें
मिलक पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में जांच जारी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।