लखनऊ में अधिवक्ता से साइबर ठगी, एसबीआई योनो ग्राहक मित्र बनकर उड़ाए 1.57 लाख रुपये

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता राजेश कुमार वर्मा एक बड़ी साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने खुद को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) योनो ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बताकर उनसे 1 लाख 57 हजार रुपये निकलवा लिए।
कॉलर ने समस्या समाधान के बहाने एक लिंक भेजा और उस पर क्लिक करने को कहा। जैसे ही वर्मा ने लिंक खोला, उनके मोबाइल पर ओटीपी और बैंक से 95 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आ गया। जब तक वे एसबीआई शाखा पहुंचे, उनके खाते से कुल 1.57 लाख रुपये उड़ चुके थे।
घटना की सूचना पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दी और गाजीपुर थाना व साइबर क्राइम शाखा में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !