'जो राम को लाए हैं' गाने को लेकर बवाल: मां की ज्योति यात्रा में पथराव, 3 घायल, दो हिरासत में
.jpg)
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। लखनऊ के पारा इलाके में एक धार्मिक जुलूस के दौरान 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गाने पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बुधवार देर रात सदरौना काशीराम कॉलोनी में नवरात्रि जागरण के लिए निकाली जा रही मां की ज्योति यात्रा पर कथित तौर पर नशे में धुत 10-12 युवकों ने पथराव कर दिया। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए।
घटना का विवरण
बुधवार रात में काशीराम कॉलोनी के निवासी अंशु गौतम भक्तों के साथ फीनिक्स मॉल के पीछे स्थित ज्वाला माता मंदिर से मां की ज्योति लेकर जागरण स्थल की ओर जा रहे थे। यात्रा में डीजे पर 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गाना बज रहा था, जिस पर लोग झूम रहे थे।
सदरौना के पास कुछ युवकों ने इस गाने पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी। यात्रा में शामिल लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उपद्रवी गाली-गलौज और झगड़े पर उतारू हो गए और फिर पथराव शुरू कर दिया। पथराव होते ही यात्रा में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
इस हमले में ज्योति यात्रा में शामिल अंशु गौतम, अक्षय पाल और सत्यम पाल घायल हो गए। पीड़ित अंशु गौतम और अभिषेक ने बताया कि युवकों ने पहले गाने पर विवाद किया और फिल्मी गाना बजाने की मांग की, मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और पथराव किया। अभिषेक ने यह भी बताया कि हमलावरों ने उनके माता-पिता को भी मारा।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक उपद्रवी फरार हो चुके थे। पारा के इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और ज्योति यात्रा को सुरक्षा के साथ जागरण स्थल तक पहुंचाया। पुलिस के आश्वासन के बाद ही यात्रा आगे बढ़ सकी और जागरण सम्पन्न हुआ।
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पीड़ितों से तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है। गुरुवार सुबह विसर्जन यात्रा के दौरान भी इलाके में पुलिस बल तैनात रहा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !