कौशांबी में ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध, राम-रावण दल के संग्राम को देखने उमड़ा जनसैलाब

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के दारानगर कस्बे में परंपरागत कुप्पी युद्ध देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब ढाई सौ साल पुरानी यह अनोखी परंपरा हर साल विजयदशमी और एकादशी के अवसर पर आयोजित की जाती है, जिसमें राम और रावण दल के योद्धा विशेष वेशभूषा में आमने-सामने होते हैं।
राम दल के सैनिक भगवा वस्त्र धारण करते हैं जबकि रावण दल के सैनिक काले परिधान पहनकर युद्धभूमि में उतरते हैं। मेला मैदान में बल्लियों से बैरिकेडिंग कर युद्धभूमि बनाई जाती है। विजयदशमी को दोनों सेनाओं के बीच प्रतीकात्मक चार कुप्पी युद्ध कराए जाते हैं, जिसमें योद्धा लकड़ी की कुप्पियों से एक-दूसरे पर प्रहार करते हैं। वहीं एकादशी पर तेल लड़ाई का आयोजन होता है।
कहा जाता है कि इस प्रतीकात्मक युद्ध में यदि कोई योद्धा घायल हो जाए तो उसके जख्म पर युद्धभूमि की मिट्टी लगा दी जाती है और उसे ठीक माना जाता है। इसी मान्यता के कारण इसे धार्मिक युद्ध की संज्ञा भी दी जाती है। इस अद्वितीय परंपरा को देखने के लिए देशभर से लोग दारानगर पहुंचते हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !