बागपत में युवक की हत्या, जनता वैदिक डिग्री कॉलेज परिसर में मिला लहूलुहान शव

बागपत। उत्तर प्रदेश के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब जनता वैदिक डिग्री कॉलेज परिसर में एक युवक का शव लहूलुहान हालत में मिला। मृतक की पहचान बावली गांव निवासी 30 वर्षीय संयम के रूप में हुई है।
स्थानीय शिक्षक ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक के ताऊ बिजेंद्र ने बताया कि संयम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और मंगलवार को दोस्तों संग हरिद्वार जाने की बात कहकर घर से निकला था। तभी से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा था।
घटना की जानकारी पर बड़ौत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड की मदद से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने कॉलेज प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव कॉलेज परिसर में फेंका गया है।
पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का स्पष्ट पता चल सकेगा। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !