आजम खान का शेयरों-शायरी वाला बयान, अखिलेश से मुलाकात से पहले बोले- न धोखा दें, न धोखा खाएं

Azam Khan News: सपा के कद्दावर नेता आजम खान दो साल जेल में रहने के बाद हाल ही में छूटकर वापस आए हैं। जेल से रिहा होने के बाद आजम दिल्ली में इलाज कराने गए और लौटकर फिर से राजनीतिक चर्चा में आ गए। उनका यह पहला इंटरव्यू उनके विचारों और सपा के नेताओं के रवैये को लेकर सुर्खियों में रहा।
अखिलेश से मुलाकात से पहले आजम का शेयरों-शायरी वाला जवाब
सपा के बड़े नेताओं पर आजम की नाराजगी
आजम ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ नेता पार्टी के मूल सिद्धांतों से हटकर फैसले लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “पहले कयादत रास्ता दिखाती थी, अब पीछे चलने वाले लोग कयादत को रास्ता दिखाना चाहते हैं। फैसले कयादत के होने चाहिए, पीछे चलने वालों के नहीं।”
शायरी और सियासी व्यंग्य का संगम
आजम खान ने अपनी शायरी के माध्यम से अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए कहा, “मोहब्बत के लिए कुछ खास दिल मख्सूस होते हैं, ये वो नगमा है जो हर सांस में गाया नहीं जाता।” उनके बयान ने उनके व्यक्तित्व और राजनीतिक शैली को फिर से उजागर कर दिया।
ज्यादतियों और जमीन विवाद पर आजम का स्पष्ट बयान
आजम ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए ज्यादती और जमीन विवाद के आरोप निराधार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके कब्जे में नहीं, बल्कि उनकी ही जाति और बिरादरी के लोगों ने जमीनें रखी हैं। उन्होंने कहा, “एक भी ज्यादती साबित हो जाए तो मैं उसे अपने सिर ले लूंगा, लेकिन मैंने जुल्म किया ही नहीं।”