बुलंदशहर में नकली करेंसी गिरोह का भंडाफोड़, डेढ़ लाख रुपये बरामद, दो गिरफ्तार

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की खुर्जा कोतवाली नगर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपये की नकली करेंसी और नोट छापने के उपकरण बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खुर्जा नगर क्षेत्र के ग्राम सिकरी निवासी मुबीन और खुर्जा देहात क्षेत्र के ग्राम बिचौला निवासी अंकित के रूप में हुई। पूछताछ में अंकित के कब्जे से डेढ़ लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नकली नोट छापने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला प्रिंटर, अन्य उपकरण और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि नकली करेंसी का नेटवर्क कितनी दूर तक फैला है और इनके पीछे कौन लोग जुड़े हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !