आगरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो हादसे, 12 लोग डूबे, दो की मौत
.jpg)
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरुवार को दो अलग-अलग हादसों में 12 लोग डूब गए। इनमें से दो की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि शेष की तलाश जारी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नदी पर विसर्जन के लिए एक चिह्नित स्थान निर्धारित था, लेकिन ग्रामीण उससे अलग जगह पर उतर गए, जिसके चलते हादसा हुआ। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची है और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
दूसरा हादसा थाना ताजगंज क्षेत्र में यमुना नदी में हुआ। यहां मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक डूब गए। इनमें से एक को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन ऋषभ और प्रांशु की तलाश जारी है। गोताखोर नदी में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
इन दोनों हादसों से क्षेत्र में मातम का माहौल है और पुलिस-प्रशासन मौके पर राहत कार्यों में जुटा है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !