मुजफ्फरनगर में सड़क किनारे खड़े करोगे वाहन, तो हो जायेगा चालान, 51 वाहनों पर लगा 10.20 लाख जुर्माना

मुजफ्फरनगर। यातायात पुलिस ने शुक्रवार को जनपद में विशेष अभियान चलाते हुए सड़क किनारे खड़े 51 वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कुल 10 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित कर चालान किया गया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक यातायात राजकुमार, देवकीनंदन, तरुण कुमार, संदीप चौधरी एवं बीबीपुर चौकी प्रभारी की टीम ने सहभागिता की। यातायात पुलिस ने सभी ढाबा, होटल और प्रतिष्ठान स्वामियों को चेतावनी दी कि वे अपने प्रतिष्ठानों के सामने वाहनों को खड़ा न होने दें, क्योंकि इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
पुलिस ने चालकों को भी जागरूक किया कि सड़क किनारे वाहन खड़ा करना दुर्घटना को न्योता देने जैसा है। इसके अलावा, जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, तीन सवारी बैठाकर चलने वाले और नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई। इस दौरान अलग से 45 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !