मेरठ में सोशल मीडिया पर हत्या का वीडियो वायरल करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

मेरठ। लोहियानगर, लिसाडी गेट थाना पुलिस व स्वॉट टीम नगर की संयुक्त कार्यवाही में युवक की गोली मारकर हत्या की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद हुई है। मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है।
ग्राम नरहाडा के जंगल में आदिल निवासी राधने वाली गली ऊचां सद्दीकनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ की दिनदहाडे गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में मृतक के पिता फाजिल की तहरीर पर थाना लोहियानगर पर मु0अ0स0 579/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/103(1) बीएनएस बनाम इमरान पुत्र अबरार,सलमान पुत्र इकबाल,इकबाल पुत्र हमीद,नवाब पुत्र यासीन,सावेज पुत्र इकबाल,हमजा पुत्र खालिद और जुल कमर पुत्र अनीस के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।
देर रात थाना लोहियानगर व थाना लिसाड़ी गेट पुलिस व स्वॉट नगर टीम संयुक्त रूप से फंफूड़ा क्षेत्र में हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नरहाड़ा बाईपास पर दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक से आते हुए दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया। बाइक सवार ने उसकी स्पीड तेज कर दी और पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में जुलकमर पुत्र अनीस निवासी अलवी वाली गली, नूरानी मस्जिद के पास, थाना लिसाड़ी गेट मेरठ गोली लगने से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इसका साथी अभियुक्तगण हमजा पुत्र खालिद मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु काम्बिंग की जा रही है।