गंगनहर में पानी की सप्लाई हरिद्वार से बंद, मेरठ-गाजियाबाद-दिल्ली में पेयजल व सिंचाई की परेशानी

मेरठ। हर साल की भांति इस बार भी हरिद्वार से गंगनहर में पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है। ऐसा सफाई और मरम्मत कार्यों के चलते किया गया है। गंगनगर अब 20 अक्टूबर तक बंद रहेगी। गंगनहर के बंद होने से मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और दिल्ली में पेयजल और सिंचाई की परेशानी होगी। इसके खेतों में फसल के लिए सिंचाई का काम भी प्रभावित होगा।
हरिद्वार से पानी छोड़ने के बाद मेरठ तक आने में कम से कम 36 घंटे का समय लगता है। इसलिए यह दिक्कत किसानों और आम लोगों को 22 अक्तूबर तक झेलनी होगी। अब हरिद्वार से नहर में 20 अक्तूबर की मध्यरात्रि को ही गंगाजल छोड़ा जाएगा।
सिंचाई विभाग हर साल दशहरे से दीपावली तक नहर बंद करके सफाई करता है। अब उप्र सरकार के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने गंगनहर को हरिद्वार भीम गोड़ा से बंद कर दिया। गंगनहर बंद होने का प्रभाव फसलों की सिंचाई पर ही नहीं बल्कि कुछ शहरों की पेयजल व्यवस्था और हरिद्वार हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करने वालों पर भी पड़ेगा।