मुजफ्फरनगर में जनप्रतिनिधि हुए नकारा, कई साल से बदहाली के आँसू बहा रहा है नगर का परिक्रमा मार्ग!

मुजफ्फरनगर - नगर के परिक्रमा मार्ग स्थित श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के बाहर गड्ढों में सड़क और सड़क पर भरा पानी लगातार आमजन और राहगीरों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। शहर वासियों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ऐसा ही आज फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिससे शहर में ट्रिपल इंजन की सरकार के विकास कार्यों की पोल खुल गई।
रॉयल बुलेटिन नें नगर परिक्रमा कार्यक्रम के दौरान इस सड़क के व्यापारियों और राहगीरों से बातचीत कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें स्थानीय लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन और जनपद के दो मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद बताया गया था कि इस सड़क का निर्माण तुरंत शुरू होने वाला है ।
कई सौ करोड रुपए में बनाई जाने के तो दावे किए जा रहे है लेकिन धरातल पर कहीं भी समस्या का समाधान शुरू होता नजर नहीं आ रहा है। जिससे लगता है कि नगर में विकास फाइलों तक ही सिमट कर रह गया है।
श्री राम कॉलेज के बाहर एक ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली के गड्डे में फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और अब लगातार मुजफ्फरनगर जिले में एक कैबिनेट मंत्री और दूसरे राज्य मंत्री और तीसरी सत्ता की नगर पालिका अध्यक्ष के कामों पर सवाल उठ रहे है ! पिछले आठ साल में योगी जी हर साल सड़कों के गड्ढे भरने के लिए समयसीमा का ऐलान करते है लेकिन सड़कों पर गड्ढों की स्थिति ऐसी हो गई जैसी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि यहाँ सड़कों में गड्ढे नहीं है बल्कि गड्ढों में ही सड़क है और इस रोड की हालत देखते तो साबित होता भी है कि यहाँ तो पिछले कई साल से यही स्थिति है ।