मुजफ्फरनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गुरुवार को नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर द्वारा दो महत्वपूर्ण स्थलों पर जन-जागरूकता और प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने अपनी सक्रिय भागीदारी से उपस्थित नागरिकों और छात्राओं को न केवल श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और नैतिक मूल्यों का संदेश भी दिया।
अपने प्रेरक उद्बोधन में पालिकाध्यक्ष ने कहा, "महात्मा गांधी का जीवन सादगी, सत्य और अहिंसा का प्रतीक है, वहीं शास्त्री जी ने ईमानदारी और सादगी से नेतृत्व की मिसाल कायम की।" उन्होंने लोगों से इन महान विभूतियों के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की अपील की।
इसके पश्चात, 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली नगर पालिका परिसर से शिव चौक तक निकाली गई। रैली का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष ने महिला सभासदों बबीता उर्फ बॉबी सिंह, कुसुमलता पाल, सुनीता अंबेडकर और रितु त्यागी के साथ किया। रैली में पालिका के अधिकारी, कर्मचारी, बच्चे और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
पालिकाध्यक्ष ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “स्वच्छ भारत सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है। जब हर नागरिक खुद को जिम्मेदार समझेगा, तभी सच्चा बदलाव आएगा।” उन्होंने प्लास्टिक बहिष्कार और साफ-सुथरे माहौल को अपनाने का आह्वान किया।
इसी दिन नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में भी एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप बतौर मुख्य अतिथि और विद्यालय की प्रबंधक उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमित्रा सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष ने कहा, “बेटियाँ आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। पढ़ाई को अपना हथियार बनाएं और आत्मनिर्भरता को अपना लक्ष्य। आप ही आने वाले भारत की निर्माता हैं।”
उन्होंने गांधीजी के विचारों — सत्य, अहिंसा और सहनशीलता — को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से गांधीजी के आदर्शों को सजीव किया। उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों और सभासदों ने छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना की।
इस अवसर पर सभासद कुसुमलता पाल, रितु त्यागी, बबीता उर्फ बॉबी सिंह, सुनीता अंबेडकर, देवेश कौशिक, प्रमोद अंबेडकर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही, सीएसएफआई योगेश गोलियान, एसबीएम लिपिक रूचि शर्मा सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
नगर पालिका द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल महापुरुषों की स्मृति को श्रद्धांजलि देने का माध्यम बना, बल्कि समाज को स्वच्छता, नैतिकता और शिक्षा के मूल्यों से जोड़ने की प्रेरणा भी देता रहा।