शामली। शहर के बाजार में स्थित एक बंद पडी दुकान के चबूतरे पर पड़ोसी दुकानदार द्बारा अवैध तरीके से ठिया लगाकर कब्जा करने का प्रयास का आरोप लगाते हुए पीडित दुकानदार ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है।पीडित दुकानदार का कहना है कि उसकी दुकान का मामला कोर्ट में विचारधीन है। जिसके चलते उसकी दुकान बंद पडी है और दुकान पर कोर्ट का स्टे आर्डर भी प्रभावी है। शिकायतकर्ता दुकानदार ने जिलाधिकारी से अपनी दुकान के चबूतरे से पड़ोसी दुकानदार का अवैध ठिया हटवाए जाने की मांग की है।
दरअसल आपको बता दें शहर कोतवाली क्षेत्र गाँधी चौक बाजार निवासी राजीव तायल शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी को एक शिकायती सौपते हुए बताया कि गाँधी चौक बाजार में उसकी एक दुकान है। जिसका मामला न्यायलय में विचारधीन होने के कारण उसकी दुकान बंद पडी है और वर्तमान समय मे कोर्ट का स्टे ऑर्डर प्रभावी है।
आरोप है कि इसके बावजूद भी उसका पड़ोसी दुकानदार संजय जैन किताब वाला है हठधर्मिता दिखाते हुए उसकी दुकान के चबूतरे पर अवैध तरीके से ठिया लगाकर दुकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। जिससे कही ना कही माननीय न्यायालय के आदेशो की भी अवहेलना हो रही है। शिकायतकर्ता दुकानदार ने जिलाधिकारी से उसकी दुकान के चबूतरे से अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है।