शामली में शुगर मिलों से गन्ना बकाया भुगतान और गन्ना मूल्य 500 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग, किसानों ने सीएम के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन

किसानों का कहना है कि गन्ना बकाया भुगतान न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। वर्तमान समय में फसल की बुवाई में बढ़ती लागत के कारण किसानों के लिए बचत करना भी मुश्किल हो गया है। इसीलिए उन्होंने गन्ना मूल्य 500 रुपए प्रति क्विंटल करने की भी मांग की है। किसानों ने आगामी 13 अक्टूबर को जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर एक पंचायत करने का ऐलान भी किया है।
किसानों की समस्याएं और मांगें
शुक्रवार को क्षेत्र के कई किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि शामली जिले की तीनों शुगर मिलें – शामली शुगर मिल, थानाभवन शुगर मिल और ऊंन शुगर मिल – समय से गन्ना भुगतान नहीं कर रही हैं। वर्तमान में भी इन शुगर मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपए का बकाया भुगतान बाकी है, जबकि नया पैराई सत्र शुरू होने वाला है।
किसानों ने बताया कि भुगतान की देरी के कारण उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। वे अपने रोजमर्रा के खर्च भी नहीं चला पा रहे हैं, न ही अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार की मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रख पा रहे हैं। किसान यह भी कहते हैं कि कृषि कार्ड पर ब्याज लगातार बढ़ रहा है, विद्युत बिलों पर पेनल्टी लगाई जा रही है और बिजली बिल न भरने पर बिजली काट दी जाती है, जिससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
किसानों ने यह भी बताया कि गन्ने की फसल की बुवाई में काफी लागत आती है और वर्तमान गन्ना मूल्य के हिसाब से उन्हें कोई लाभ नहीं हो रहा है। इसलिए किसानों ने शुगर मिलों से बकाया भुगतान दिलाए जाने और आगामी सत्र में गन्ना मूल्य 500 रुपए प्रति क्विंटल तय किए जाने की मांग की है।