शामली में गलत ऑपरेशन से खाप चौधरी की हालत बिगड़ी,कलेक्ट्रेट पहुंचे दर्जनों ग्रामीण,डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग

शामली। जनपद शामली में एक निजी चिकित्सक द्वारा किए गए कथित गलत ऑपरेशन के चलते खाप चौधरी की हालत बिगड़ने का मामला सामने आया है। इसको लेकर ग्रामीणों और किसानों में रोष है। शुक्रवार को राष्ट्रीय समन्वय किसान मंच के पदाधिकारियों के साथ दर्जनों किसान और ग्रामीण शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपर जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बाद में मरीज को मुजफ्फरनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पुनः ऑपरेशन किया गया और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि डॉ. ढाका पहले भी कई मरीजों के साथ इसी प्रकार की लापरवाही कर चुके हैं।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने शामली के स्वास्थ्य विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि जिले में कई निजी अस्पतालों में नियमों को ताक पर रखकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अस्पतालों में स्वास्थ्य मानकों का कोई पालन नहीं हो रहा, और विभाग आंख मूंदे बैठा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि संबंधित डॉक्टर के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए और जिले में संचालित सभी निजी अस्पतालों की गहन जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।