रेलवे की खास तैयारी: मुरादाबाद मंडल से अतिरिक्त ट्रेनें, वंदे भारत एक्सप्रेस में भी खाली सीटें, यात्रियों को अग्रिम बुकिंग की सलाह

Moradabad Special Trains: त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। नियमित गाड़ियों के साथ-साथ मुरादाबाद मंडल से पूर्व दिशा की ओर जाने वाली अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। प्रशासन ने बताया कि 10 अक्टूबर तक सीट और बर्थ की उपलब्धता यात्रियों के लिए सुनिश्चित कर दी गई है।
गोरखपुर मार्ग पर सीट उपलब्धता
पटना मार्ग पर यात्रियों को राहत
मुरादाबाद से पटना (MB–PNBE) मार्ग पर भी यात्री आरामदायक यात्रा कर सकते हैं। 4 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 04008 में 17 सीटें (3AC) और 05050 में 6 सीटें (3E) उपलब्ध हैं। 5 अक्टूबर को 04652 में 186 सीटें (3AC) और 14674 में 1 सीट (1AC) बुकिंग के लिए खुली हैं। 8 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 14018 में 4 सीटें (1AC) और 04652 में 90 सीटें (3AC) यात्रियों को मिल रही हैं। 9 और 10 अक्टूबर को भी कई गाड़ियों में आरक्षण संभव है।
वंदे भारत एक्सप्रेस में पर्याप्त सीटें
त्योहारों के समय सबसे अधिक मांग वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में भी पर्याप्त सीटें खाली हैं। गाड़ी संख्या 22490 (मुरादाबाद–वाराणसी) में 8 अक्टूबर को 142 सीटें (CC) और 7 सीटें (EC) उपलब्ध हैं। गाड़ी संख्या 22546 (देहरादून–लखनऊ) में 9 अक्टूबर को 62 सीटें (CC) और 16 सीटें (EC) मिल रही हैं, जबकि 10 अक्टूबर को 270 सीटें (CC) और 25 सीटें (EC) उपलब्ध रहेंगी।
रेलवे प्रशासन की यात्रियों से खास अपील
रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ से बचने और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम टिकट बुक करें। यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाकर बुकिंग करने की सलाह दी गई है।