यह घटना चरथावल थाना क्षेत्र के निरधना गांव की है। शुक्रवार को ग्रामीण शाहनवाज का डेढ़ साल का बेटा अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों ने बच्चे को हर जगह खोजा, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। तीन से चार घंटे बाद जब बाथरूम के अंदर देखा गया तो पानी से भरी बाल्टी में मासूम बच्चा बेहोश पड़ा था। उसे पानी में डूबा पाया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
मृतक मासूम के पिता शाहनवाज कर्नाटक में राजमिस्त्री का काम करते हैं। उनकी शादी दो साल पहले हुई थी और यह बच्चा उनकी एकलौती संतान था।
ग्रामीण जरीश अहमद ने बताया कि मासूम खेलते-खेलते गुलसरखाने में रखा पानी वाली बाल्टी में गिर गया, जिसमें लगभग 4-5 किलो पानी था। बच्चे को ढूंढ़ने के लिए पूरे गांव में खोजबीन हुई, लेकिन मासूम तीन-चार घंटे बाद बाथरूम में मृत पाया गया। यह घटना गांव में गहरे शोक का विषय बन गई है।
ग्रामीणों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, “दुखद घड़ी में हम परिवार के साथ हैं और बच्चों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।”