ग्रेटर नोएडा के कैफे में युवक से मारपीट, मौत; मालिक और आरोपी फरार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी-2 के पास स्थित एक कैफे की दुकान में काम करने वाले युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट करने वाले और दुकान का मालिक फरार हैं।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गौर सिटी-2 के पास एक कैफे है। वहां पर काम करने वाले नीट्टू 26 वर्ष के साथ वहीं पर काम करने वाले कुछ लोगों ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट की। उन्होंने बताया कि वह इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी उसे लहूलुहान अवस्था में छोड़कर मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि आज पुलिस को घटना की सूचना मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि जिस दुकान में नीट्टू काम करता था, उसका मालिक और वहां काम करने वाले अन्य लोग फरार हैं। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना क्यों और कैसे हुई। पुलिस को आशंका है कि मदिरा पीने के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।