मेरठ पुलिस ने अमरगढ़ फायरिंग मामले में दो अभियुक्तों से बरामद किए तमंचे और कारतूस

मेरठ। थाना मवाना पुलिस द्वारा पीसीआर पर लाये गये दो अभियुक्तों की निशादेही पर ग्राम अमरगढ में हुई फायरिंग की घटना में प्रयुक्त दो तमन्चे और जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं।
दिनांक 24 जुलाई को ग्राम अमरगढ थाना मवाना में कुलदीप पुत्र हेम सिंह, रितिक पुत्र जयवीर, मुकुल पुत्र राजकुमार निवासीगण ग्राम ऐची खुर्द थाना परीक्षितगढ बाल कटवाने के लिये परवेज की दुकान ग्राम अमरगढ थाना मवाना गये थे। तभी अभियुक्तों विनित पुत्र अमरीश, सौरभ उर्फ बाबा पुत्र रामबीर, रितिक पुत्र अमरीश, रविकान्त पुत्र अन्नू निवासीगण ग्राम खटकी थाना मवाना मेरठ व अन्य साथी द्वारा फायरिंग कर कुलदीप उपरोक्त को गोली मारकर घायल कर दिया था।
इस संबंध में हेम सिंह पुत्र बदलू निवासी ग्राम ऐची खुर्द थाना परीक्षितगढ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना मवाना पर दिनांक 24.07.2025 को मु0अ0सं0 302/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/109/110/351(
पुलिस का शिकंजा कसता देख अभियुक्त सौरभ उर्फ बाबा पुत्र रामबीर सिंह निवासी ग्राम खटकी थाना किला परिक्षितगढ मेरठ और रितिक पुत्र अमरीश निवासी ग्राम खटकी थाना किला परीक्षितगढ़ ने कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। अभियुक्त सौरभ उर्फ बाबा व रितिक उपरोक्त को कोर्ट से 6 घण्टे की पीसीआर स्वीकृत कराकर उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व अभियुक्त रितिक उपरोक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 32 बोर बरामद किया गया है।