बिजनौर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों को भेजी 2.5 करोड़ की राहत सामग्री, जिलाधिकारी जसजीत कौर ने दिखाई हरी झंडी

Bijnor News: बिजनौर जिले में शनिवार, 4 अक्टूबर 2025 को कलेक्ट्रेट परिसर और नुमाइश ग्राउंड चौराहे से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने इस अवसर पर कहा कि आपदाएं हमारे नियंत्रण से बाहर होती हैं, लेकिन एक-दूसरे के प्रति सहयोग और संवेदना हमें मजबूती प्रदान करती है।
2.5 करोड़ रुपए की नकद राशि और आवश्यक सामग्री भेजी गई
जिलाधिकारी ने मानवीय मूल्यों पर दिया जोर
डीएम जसजीत कौर ने कहा कि यह राहत कार्य केवल आर्थिक सहयोग नहीं बल्कि मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने धैर्य, सामूहिक प्रयास और सहयोग की भावना को आपदा प्रबंधन में सबसे बड़ी ताकत बताया। साथ ही, उन्होंने निस्वार्थ सेवा को समाज की सच्ची पहचान बताया।
सामाजिक संगठनों की सराहना की गई
जिलाधिकारी ने स्थानीय स्वयंसेवकों और संगठनों की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सहयोग से प्रेम, समानता, करुणा, दया और सहयोग जैसे मानवीय मूल्यों की झलक मिलती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की निस्वार्थ सहायता समाज की संवेदनशीलता और एकजुटता को दर्शाती है।
गणमान्य लोगों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं। इनमें भाई धर्म सिंह वंशज, बाबा गुरप्रीत सिंह हस्तिनापुर, मलकीत सिंह (अध्यक्ष अफजलगढ़ गन्ना समिति), सुरेंद्र सिंह प्रधान, सुखदेव सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरमुख सिंह, बाबा गुरप्रीत सिंह, गुलजार सिंह, अजमेर सिंह, गुरविंदर सिंह (पूर्व चेयरमैन), भजन सिंह और बलवंत कंबोज शामिल रहे। इन सभी ने मिलकर इस राहत कार्य को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।