मेरठ में सात साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ के सदर बाजार में एक सात साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला आया है। आरोपी ने बच्ची के साथ हैवानियत की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रात थाना क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर दी। उसने बताया कि उसकी बेटी को पड़ोसी आरोपी टॉफी का लालच देकर अपने घर ले गया था। वहां उसके साथ गलत काम किया। बेटी रोते हुए घर पहुंची और घटना के बारे में बताया। महिला बेटी को लेकर आरोपी के घर पहुंची तो उस पर रुपये लेकर चुप रहने का दबाव बनाया गया था।
एसपी सिटी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए रात में ही उन्होंने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी मोहम्मद चांद के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। शुक्रवार सुबह पुलिस ने फिर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया।