नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने आज सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान शहर के विभिन्न बाजारों से लगभग 50 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां जब्त की गयी। प्राधिकरण अधिकारियों की इस कार्रवाई से शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडार करने वाले दुकानदार व रेस्टोरेन्ट संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
नोएडा शहर को गोल्डन सिटी के अवार्ड से नवाजे जाने के बाद नोएडा प्राधिकरण शहर को और स्वच्छ व सुंदर बनाये जाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चला रहा है।
अभियान के तहत शनिवार को जन स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह एवं जन स्वास्थ्य विभाग के परियोजना अभियन्ता-1 गौरव बंसल के नेतृत्व में सेक्टर-34 में एवरग्रीन मार्केट, ओम डेयरी और अमलतश मार्केट में एन्टी प्लास्टिक ड्राईव चलायी गई। जिसमें सभी लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से तकरीबन 50 किलो प्लास्टिक जब्त की गयी।
साथ ही साथ समस्त दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि नोएडा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर आर्थिक दण्ड का प्रावधान है। बाजार में सभी नोएडावासियों से अनुरोध किया कि जब भी बाजार जाएं तो कपडे का थैला साथ लेकर जाएं एवं नोएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में नोएडा प्राधिकरण की सहायता करें।
बता दें कि 1 जुलाई 2022 से सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबन्धित करने के आदेश प्रदत्त हैं। जिसका शत-प्रतिशत अनुपालन नोएडा में किये जाने तथा नोएडा में प्लास्टिक के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा हर संभव प्रयास किया जा है। सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए उपयोग करने वालों पर नियमानुसार आर्थिक दण्ड भी लगाया जा रहा है।