रामपुर में किसानों का तहसील में प्रदर्शन, धान केंद्र शिफ्टिंग और फर्जी बीज पर रोक लगाने की उठी दोहरी मांग

Rampur News: रामपुर जिले में किसान संगठनों ने शनिवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकारी धान क्रय केंद्रों को नवीन मंडी से पुरानी मंडी में स्थानांतरित करने और फर्जी बीज निर्माण रोकने की मांग उठाई। प्रदर्शन के बाद किसानों ने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे।
पुरानी मंडी में धान केंद्र शिफ्ट करने की मांग
फर्जी बीज पर रोक लगाने की मांग उठी
वहीं, भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिलाध्यक्ष मौ. सलीम वारसी ने एसडीएम को अलग ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी बीज संयंत्रों में फर्जीवाड़ा हो रहा है और राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था इस पर रोक लगाने के बजाय इसे बढ़ावा दे रही है। वारसी ने कहा कि सुविधा शुल्क और मिलीभगत के चलते यह गैर-कानूनी कार्यवाही फल-फूल रही है।
एसडीएम ने जांच का दिया आश्वासन
फर्जी बीज मामले पर किसानों ने सख्त कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मौ. आसिम रजा, कदीर आलम, अहकाम मिर्जा, विजयपाल, करीमुद्दीन, मौ. अहमद और मतलूब हसन समेत कई किसान मौजूद रहे।