कपिल देव ने किया निर्माणाधीन सी-ट्रिपल आईटी का निरीक्षण,कहा- युवाओं को मिलेंगी अत्याधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण की सुविधाएं

मीडिया से बात करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मेरठ रोड स्थित कंपनी बाग के सामने जो भूमि उपलब्ध हुई है, वहां युवाओं के कौशल विकास के लिए एक अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'इंडस्ट्री 4.0' विजन के तहत उत्तर प्रदेश के पांच स्थानों—लखनऊ, मुजफ्फरनगर सहित अन्य शहरों—में सी-ट्रिपल आईटी की स्थापना की जा रही है।
मंत्री ने बताया कि मुजफ्फरनगर में बनने वाले इस सी-ट्रिपल आईटी का कुल बजट ₹262 करोड़ है, जो पूरी तरह टाटा समूह द्वारा वहन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में 3D प्रिंटिंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, ऑटोमेशन सहित अत्याधुनिक तकनीकों से जुड़े पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस केंद्र में न केवल तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राएं बल्कि बीटेक या एमटेक कर चुके युवा और उद्योगों से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञ भी प्रशिक्षण ले सकेंगे। प्रशिक्षण का स्तर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा, जहां 0.001 एक्यूरेसी तक की तकनीकी दक्षता सिखाई जाएगी।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह संस्थान पश्चिम उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा तकनीकी केंद्र साबित होगा, जहां बहुत ही कम शुल्क में प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन का प्रतिफल है, जो युवाओं को आत्मनिर्भर और उद्योग-योग्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।