मेरठ में अवैध पटाखा गोदाम पर छापा, ₹10 लाख के पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार

मेरठ। थाना सिविल लाईन पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर अवैध रूप से पटाखों के गोदाम पर छापा मारकर दो अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य का विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं।
दीपावली पर्व के मौके पर अवैध रूप से पटाखों की बिक्री एवं पटाखों का गोदाम में भंडारण करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना सिविल लाईन पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। मुखबिर की सूचना पर ग्राम न्यू बसंत विहार किला रोड थाना सिविल लाईन क्षेत्र में दबिश दी गई। जहां से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अवैध रूप से भंडारित विस्फोटक पदार्थ,पटाखे बरामद किए गए। बरामद विस्फोटक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सिविल लाईन पर मु0अ0सं0 259/2025 धारा 05/09बी (1)(बी) विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा भंडारण के स्रोत की जानकारी हेतु आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
पटाखा के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम प्रमोद बंसल उर्फ जावर पुत्र राधे किशन बंसल निवासी 38 न्यू बसंत विहार किला रोड थाना सिविल लाईन और भीमसैन पुत्र घसीटा सिंह निवासी काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड) हैं।