बुलंदशहर में जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश: चोरी की बाइक, नकली नोट और प्रिंटर बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि बुधवार रात मिशन शक्ति टीम और खुर्जा पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान ढाकर रोड स्थित रजवाहे की पुलिया के पास बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मुबीन पुत्र अल्लामेहर, निवासी सीकरा, और अंकित पुत्र विजय, निवासी बिचौला, थाना खुर्जा देहात बताया।
पुलिस के अनुसार, आरोपित नकली नोटों की सप्लाई आसपास के क्षेत्रों में कर रहे थे और दुकानों पर इन्हें खपाने का काम करते थे। इनके कब्जे से विगत माह गौतमबुद्ध नगर से चोरी हुई बाइक भी बरामद की गई है।
पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड सुनील, निवासी हसुनैपुर थाना सिकंदराबाद है, जबकि उसका एक अन्य साथी मोहित, निवासी सीकरा, भी इसमें शामिल है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में मुबीन सिर्फ नौवीं पास है, जबकि अंकित बीए का छात्र है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।