मेरठ में 9 स्थानों पर होगा रावण दहन, लेजर शो में भिड़ेगे राम-रावण, सांसद अरुण गोविल चलाएंगे तीर

मेरठ। मेरठ में आज दशहरा की तैयारी सुबह से चल रही है। चारों तरफ उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस बार मेरठ में सांसद अरुण गोविल रावण के पुतले का दहन करेंगे। इससे पहले राम रावण के बीच युद्ध होगा। लेजर शो में राम और रावण एक दूसरे से भिड़ेंगे।
ये लेजर शो मेरठ छावनी दशहरा मेले में आयोजित होगा। जिसमें आकाश में राम-रावण युद्ध दिखाया जाएगा। सांसद अरुण गोविल अग्निबाण चलाकर रावण का पुतला जलाएंगे। शहर के नौ स्थानों पर रावण दहन और मेले का आयोजन होगा।
मेरठ शहर में नौ स्थानों पर बृहस्पतिवार को दशहरा मेला लगाया जाएगा। सभी जगह 100 फीट से 120 फीट के बीच रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। छावनी रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल के अनुसार इस बार लीला में सबसे बड़ा आकर्षण लेजर शो रहेगा।
लेजर शो के माध्यम से आकाश में श्रीराम रावण के बीच युद्ध दिखाया जाएगा। एक किलो मीटर के दायरे में भी लोग इसे देख सकेंगे। सांसद अरुण गोविल अग्नि बाण चलाकर रावण के पुतले का दहन करेंगे।
इस बार शहर में नौ स्थानों पर रावण का पुतला दहन किया जाएगा। इसमें सदर भैसाली मैदान, दिल्ली रोड रामलीला ग्राउंड, प्रह्लादनगर, शास्त्रीनगर, सूरजकुंड, जेलचंगी, तोपखाना फुटबॉल ग्राउंड, रजबन फुटबॉल ग्राउंड, कसेरूरखेड़ा रामलीला ग्राउंड में मेला लगेगा।
शहर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि इस बार भी परंपरा अनुसार दिल्ली रोड रामलीला ग्राउंड में रावण का पुतला दहन किया जाएगा। रामदल और रावण दल शारदा रोड, दिल्ली रोड पर युद्ध करते हुए रामलीला ग्राउंड में पहुंचेंगे। आतिशबाजी और आकर्षण लाइटों के बीच रावण का पुतला दहन किया जाएगा। रजबन रामलीला कमेटी के संरक्षक सुधीर रस्तौगी ने बताया कि इस बार अतिशबाजी की भी प्रतिस्पर्धा होगी।
दिन में दशहरा पूजन और शाम को दशहरा के मेले और रावण के पुतले दहन किए जाएंगे। वाहनों चालकों को जाम से न जूझना पड़े। इसके लिए शहर में रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। शाम को पांच बजे से लेकर रात एक बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि दिल्ली की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें जिनको भैसाली बस अड्डे पर आना है। उन्हें परतापुर इन्टरचेन्ज एक्सप्रेस-वे से मोदीपुरम होते हुए जीरोमाइल, बेगमपुल से भैसाली बस अड्डे पर आने-जाने दिया जाएगा। हरिद्वार-मुजफ्फरनगर से आने वाली बसों को मोदीपुरम होते हुए टैंक चौराहा से जीरो माइल, बेगमपुल से भैसाली बस अड्डे पर आने-जाने दिया जाएगा।
सूरजकुंड पार्क में दशहरा मेले के आयोजन के कारण गांधी आश्रम चौराहे से सूरजकुंड मंदिर की ओर, सीताराम हॉस्टल पुलिया से सूरजकुंड मंदिर की ओर तथा सूरजकुंड स्पोर्ट्स मार्केट नाले की पुलिया से सूरजकुंड मंदिर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।