गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने 1586 सीज वाहन नीलाम किए, 1.12 करोड़ की बोली लगी

नोएडा। न्यायालय से आदेश पर गौतमबुद्व नगर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा पूर्व में चलाये गए आपरेशन क्लीन अभियान-2 के तहत थाना सेक्टर-39 पर खड़े वर्ष 1990 से वर्ष 2023 तक के लावारिस, आबकारी, विभिन्न अभियोगों व सीज 1586 वाहनों की नीलामी की गई।
जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सीजशुदा वाहनों के निस्तारण के लिए चलाये जा रहे अभियान आपरेशन क्लीन-2 के अन्तर्गत डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद व एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण में थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा न्यायालय से आदेश प्राप्त करते हुए वर्ष 1990 से वर्ष 2023 तक के लावारिस, आबकारी अधिनियम, विभिन्न अभियोगों से संबंधित सीजशुदा कुल 1586 वाहनों का सहायक परिवहन अधिकारी नोएडा से मूल्यांकन कराकर नीलामी कराई गयी।
जिसमें सर्वाधिक बोली दाताओं के हक में एक करोड़ बारह लाख अठहत्तर हजार रुपये में नीलामी गयी। उन्होंने बताया कि नीलामी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी।