नोएडा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाने वाले एक गिरोह के दो शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों की गिरफ्तारी से पूर्व में ठगी के कई मामलों का खुलासा हुआ है। अभियुक्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भारत के विभिन्न राज्यों के लोगों का डाटा (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ई-मेल, मोबाइल नंबर) जुटाकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त फैयाज आलम पुत्र शाबिर हुसैन तथा आकाश कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार उपाध्याय को थाना क्षेत्रांतर्गत एफएनजी रोड से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि अभियुक्तो के कब्जे से 50 हजार नकद, 20 मोबाइल फोन, 128 ATM कार्ड, 77 सिमकार्ड, 9 पासबुक, 5 चेकबुक, 7 QR कोड, 3 किट (3 पासबुक, 4 ATM कार्ड, 4 QR कोड) व 1 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ है कि वे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भारत के विभिन्न राज्यों के लोगों का डाटा (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ई-मेल, मोबाइल नंबर, राज्य आदि) जुटाकर ठगी करते थे। अभियुक्तगण स्वयं को बैंगलोर में स्थित एक फाइनो कंपनी का कर्मचारी होने का बहाना बनाकर लोगों को लोन के लिए कॉल करते, दस्तावेज (आधार, पैन, बैंक स्टेटमेंट) व्हाट्सएप पर मंगाते और रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर हजारों रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराकर पैसे मंगवाते थे। इसके अलावा अभियुक्त लोगों को अकाउंट खुलवाकर सिम भी प्राप्त करते और उनका इस्तेमाल ठगी व यूपीआई ट्रांसफर के लिए करते थे। अभियुक्तों के पास उक्त कंपनी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं था। अभियुक्तों से बरामद फोन की जाँच की गई तो उनके मोबाइल फोन में व्हाट्सएप चैट में सैकड़ों लोगों का डाटा मौजूद मिला है।