ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी में सुरक्षा गार्ड और निवासी के बीच मारपीट, चार गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड और वहां रहने वाले एक व्यक्ति के बीच मारपीट हो गई। पुलिस के अनुसार सोसायटी निवासी एक शख्स गलत दिशा से सोसायटी में कार से प्रवेश करना चाह रहा था। गार्ड्स ने मना किया तो दोनों पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने मारपीट करने वाले दो सिक्योरिटी गार्ड्स और दो निवासियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना बिसरख क्षेत्र के आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात है। इसी बीच वहां रहने वाला एक व्यक्ति नो एन्ट्री गेट की तरफ से सोसायटी में प्रवेश कर रहा था। गार्ड ने जब उसे रोका तो दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो गई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस ने मारपीट करने वाले दो सिक्योरिटी गार्ड गौतम सिंह पुत्र दशरथ तथा सत्यम शुक्ला पुत्र राम मुरारी शुक्ला और सोसायटी निवासी अर्जुन पुत्र मुरारी अभिषेक पुत्र सुनील कुमार गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं वहां रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में ही रेजिडेंट्स ने गार्ड्स के साथ मारपीट की।