नवरात्रों में गाज़ियाबाद की पत्नी बनी काली, बेटी पर की अभद्र टिप्पणी तो पति को उतारा मौत के घाट

थाना नंदग्राम के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुनीता पढ़ी-लिखी नहीं है और घरेलू कामगार के तौर पर कार्य करती है। लगभग तीन साल पहले उसने मनीष से प्रेम विवाह किया था। सुनीता के पहले विवाह से चार बेटियां और एक बेटा हैं। पुलिस के अनुसार मनीष शराब का आदी था और अक्सर सुनीता के पैसे छीनकर शराब पीता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। इतना ही नहीं, मनीष ने घर का फ्रिज भी शराब खरीदने के लिए बेच दिया था, जिससे सुनीता काफी नाराज़ थी।
पुलिस ने बताया कि 28 सितंबर की रात मनीष शराब पी रहा था, इसी दौरान सुनीता वहां पहुंची। बातचीत के दौरान मनीष ने सुनीता की पहली शादी की बेटियों और उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिनमें उन्हें ‘धंधेवाली’ और ‘बदचलन’ तक कह दिया। यह सुनते ही सुनीता का गुस्सा भड़क उठा और उसने पास रखी ईट से मनीष की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद सुनीता ने पुलिस को बताया कि मनीष अपने दो दोस्तों के साथ शराब पीने गया था और उन्होंने उसकी हत्या की है। हालांकि पुलिस ने जांच कर इस बयान को खारिज करते हुए असलियत का पर्दाफाश किया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना ने नवरात्रों के पावन माहौल को कहीं गहरा झटका दिया है और पुलिस ने इस मामले की जांच जारी रखी है।