संभल में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दोनों चालक गंभीर घायल; जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

Sambhal News: संभल जिले के हयात नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानें पूरा मामला
रायपुर गांव के समीप टक्कर
जैसे ही दोनों बाइक सवार रायपुर गांव के पास पहुंचे, रामवीर की बाइक ने अशोक की बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। हयात नगर थाना पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस मंगवाई और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
दोनों घायलों का जिला अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। बताया गया कि रामवीर का कान भी कट गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सक दोनों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद दोनों परिवारों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से पूछताछ कर रही है।