मेरठ में बंद मकान में चोरी, लाखों के जेवरात गायब, पुलिस जांच में जुटी
.png)
मेरठ। मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव कपसाढ़ में बंद पड़े मकान में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली है। थाना क्षेत्र के गांव कपसाढ़ में राजेश शर्मा के बंद मकान में चोरी की घटना हुई है। चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिए हैं। पीड़ित विजयदशमी के अवसर पर अपने गांव पहुंचे थे।
गांव कपसाढ़ निवासी राजेश शर्मा वर्तमान में मेरठ के अंसल कॉलोनी में रहते हैं। वो अपने परिवार के साथ विजयदशमी पर्व मनाने के लिए गांव पहुंचे। घर पहुंचने उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजा बंद था। लेकिन कमरे का ताला टूटा मिला। घर के अंदर पहुंचने पर सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। सेफ और संदूक खाली मिले। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े सात लाख रुपये मूल्य के जेवर चोरी हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच व पूछताछ के बाद लौट गई। पीड़ित ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की बात कही है।